Monday , October 28 2024

जसवंतनगर/इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

जसवंतनगर/इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया            जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न बीमारियों के मरीज पहुंचे जिन्हें चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाइयां वितरित कीं और खानपान व परहेज संबंधित उचित सलाह दी।
मेले का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व पीसीएस चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होंने ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में लगे स्टाल मरीज पंजीकरण, टेली कंसल्टेशन, ई संजीवनी, नेत्र परीक्षण, कोविड टीकाकरण, मातृ एवं शिशु टीकाकरण, आयुष विभाग, होम्योपैथिक, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, परिवार कल्याण, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, फूड एंड सेफ्टी का निरीक्षण किया और चिकित्सकों व मरीजों से बातचीत की उन्होंने एक वृद्ध महिला मरीज को चिकित्सक द्वारा दी गई दवाइयां भी प्रदान कीं।


उन्होंने सरकार की इस ब्लॉक स्वास्थ्य मेला लगाने की योजना को बेहतर बताया और कहा कि इससे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक चिकित्सा सेवाओं की पहुंच हो सकेगी। उन्होंने इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्रियों का भी उत्साहवर्धन किया और कहा कि वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। उन्होंने उप मुख्य चिकत्साधिकारी बी एल संजय व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोनू यादव के साथ 4 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग के स्टाल पर भी खासी तादाद में मरीज पहुंचे थे। आंगनवाड़ी परियोजना की ओर से लगे स्टाल पर कुछ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई व कुछ बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कैस्त ने शिक्षा विभाग के बगल से अपना स्टाल लगा रखा था जहां उनके द्वारा दी गई दी जा रही बेहतर शिक्षा का प्रदर्शन किया गया।
स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, एचईओ डॉ. विश्वजीत सिंह, सीडीपीओ सुरेश कुमार, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रमाकांती यादव, फार्मासिस्ट भूपेंद्र यादव, सुनील कुमार आदि का सहयोग रहा।