Monday , October 28 2024

इटावा *महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया*

इटावा *महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया*

जसवंतनगर। स्थानीय पुलिस की महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।


शनिवार को थाना कोतवाली जसवंतनगर द्वारा नगर क्षेत्र व बलरई थाना एवं बैदपुरा थाने में तैनात महिला पुलिकर्मियों ने नगर के विभिन्न मोहल्लों, गांवों व विद्यालयों में जाकर चौपाल लगाकर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं जागरूक करते हुए सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में बताया गया। साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
थाना कोतवाली जसवंतनगर से महिला पुलिस कर्मी सुनीता, राधा, बलरई थाना से महिला पुलिस कर्मी पारुल शर्मा, नेहा, थाना बैदपुरा से सोनी राजौरा, सोनम पटेल आदि ने जागरूक किया।

रिपोर्ट:-सुबोध पाठक