Monday , October 28 2024

इटावा ,व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न

इटावा,चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे सही करवाये जायेगे

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न

इटावा। पुलिस प्रशासन द्रारा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान करने के लिये व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आचार सहिंता समाप्त होने के बाद पुलिस लाइन स्थित सभागार में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने की एवं संचालन एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने करते हुये व्यापारियों से समस्यायों को पटल पर रखने को कहा जिसमे उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने शास्त्री चौराहा पर सिंगल इंट्री समाप्त करने की मांग करते हुये कहा सिंगल इंट्री की बजह से दुकानदारों को नुकसान हो रहा है। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने कहा शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रशासन द्रारा लगवाए गये सीसीटीवी कैमरे जो पुलिस लाइन से अटैच थे वह खराब हो गये है उन्हें शीघ्र सही करवाया जाए जिससे किसी भी घटना का खुलासा होने में मदद मिल सके। महिला जिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव ने कहा भर्थना चौराहा से पुल की तरफ जाम की समस्या रहती है ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाये। जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी ने कहा छुट्टी के समय सेंटमेरी कॉलेज पर लगने वाले जाम के समय पुलिस लगाई जाये। शहर अध्यक्ष महिला किरन सोनी ने सिविल लाइन इलाके में कोचिंग सेंटरों के पास सादा वर्दी में पुलिस कर्मी लगाये जाने की मांग रखी। जसवंतनगर, भर्थना, इकदिल सहित बढ़पुरा के व्यापारियों ने जाम एवं व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं को मीटिंग में प्रमुखता से रखा। बैठक की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा शास्त्री चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, नगर पालिका चौराहा सहित अन्य स्थानों पर प्रशासन द्रारा लगवाये गये सीसीटीवी कैमरे सही करवाये जायेगे साथ ही बाजारों में ट्रैफिक पुलिस के और जवान लगाए जाएंगे, पुलिस एवं व्यापारियों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करके शीघ्र सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा साथ ही उन्होंने कहा व्यापारियों को कोई भी समस्या हो तो वह कार्यदिवस में कार्यालय पर आकर बता सकता है उसका निस्तारण किया जायेगा। एक सप्ताह के अन्दर जनपद में अनाधिकृत रूप से बने टैक्सी स्टेण्डों को हटाया जायेगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ जसवंतनगर, सीओ सैफई, व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष रजत जैन, अशोक जाटव, राजेश पोरवाल, अनिल दिवाकर, कुलदीप शर्मा, सरदार मनदीप सिंह, लखन सोनी, राहुल गुप्ता, अर्चना कुशवाहा, वी.के.यादव, अनीता शर्मा, रीना जैन, कमलेश जैन, सीमा श्रीवास्तव, शहंशाह वारिसी, भारतेन्दु भारद्वाज, राकेश यादव, इस्तियाक कुरैशी सहित व्यापारी एवं पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।