*औरैया, गेल ने मनाया स्वच्छ व हरित संरक्षण क्षमता महोत्सव*
*गेल में आओ पैदल चले कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*औरैया।* जिले के दिबियापुर में स्थित गैल इंडिया लिमिटेड में सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत आओ पैदल चलें का आयोजन किया गया जिसमें हरित और स्वच्छ व हरित वातावरण का संकल्प लिया गया और आजादी का अमृत महोत्सव मनाए के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें गेल के सीजीएम प्रवेश चुक, अनूप गुप्ता सीजीएम उत्पल सेनगुप्ता ,शशांक सक्सेना एचआर तथा औरैया जिला की एडीएम रेखा चौहान क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव तथा सीआईएसएफ के कमांडेंट हितेश राय मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों को सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन किया गया , फिर मास्क , सैनिटाइजर व टोपी देकर लोगों से एडीएम रेखा चौहान ने प्रतिज्ञा कराई कि हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं अपने सभी कार्य में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे , ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सके। आदर्श नागरिक होने के नाते हम पेट्रोलियम पदार्थ के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर एक नई व स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकें इसके बाद सभी सदस्यों ने दो किलोमीटर तक पैदल चल कर सभी को स्वच्छ व हरित पर्यावरण का संदेश दिया।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता