भरथना
अज्ञात कारण से खेत मे लगी आग से चार किसानो का 50 कुन्तल भूसा जलकर नष्ट हो गया,सूचना पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया गया।
क्षेत्र अंतर्गत जबरपुरा (तुरैया) गांव में रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे गांव के नजदीक ही स्थित खेत में पड़े भूसे में अचानक आग धधक उठी जिसे देख कर पीड़ित किसान व अन्य ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े,हवा तेज होने के कारण भूसे से आग की लपटें उठने लगी,आग की लपटों ने पास ही रखे भूसे को अपनी चपेट में ले लिया।आग बढ़ती देख कर ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी जिस पर फायर मशीन सहित कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया,आग पर काबू पाने से पहले गांव के किसान विश्राम सिंह का 14 कुन्तल, सतेंद्र कुमार को 12 कुन्तल, उदयबीर का 14 कुन्तल व राजकुमार का 10 कुन्तल भूसा जलकर नष्ट हो गया।
भरथना
बिजलीं के तार की चिंगारी से खेत मे लगी आग से तीन किसानों की पांच बीघा गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई।
क्षेत्र अंतर्गत सरायचौरी गांव के नजदीक रविवार की शाम करीब सवा चार बजे खेत के ऊपर से निकली विधुत लाइन के तार तेज हवा के कारण आपस में टकराने से उससे गिरी चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई, जिससे पाली खुर्द गांव के होतीलाल की 2 बीघा,उदयवीर की 2 बीघा व मेहरबान सिंह की एक बीघा खेत मे पकी खड़ी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई।सूचना पर दमकल मशीन व कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौका मुआयना कर आग से हुए नुकसान का आंकलन किया गया।