Sunday , November 24 2024

इटावा,2024 में अगला लोकसभा चुनाव के लिए बी जे पी ने तैयारियां की शुरू

2024 में अगला लोकसभा चुनाव होना है। इसको लेकर अभी से ही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। पार्टी की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रमों की तैयारी की गई है।

विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद अब भाजपा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भूमिका बांधने में जुटी है। इसकी पहली कड़ी के रूप में पार्टी के कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तर्ज पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग शुरू किया है। प्रदेश भर में पार्टी की सभी इकाइयों की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में *भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता* में चल रहे तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन बीती 23 अप्रैल से से शुरू हुआ । प्रथम दिन में पांच अलग अलग विषयों पर पांच अलग अलग सत्रों में क्षेत्र व प्रदेश से आए हुए पदाधिकारी द्वारा जनपद के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम किया ।

*दूसरे दिन के जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके* किया गया ।

*दूसरे दिवस के प्रथम सत्र में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे ने “संगठन सरंचना में हमारी भूमिका” विषय* पर सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा की विचारधारा का उद्देश्य मात्र सत्ता प्राप्त करना नही है बल्कि सत्ता के माध्यम से जनता की सेवा करते हुए देश को परम वैभव पर ले जाने का है ।

*द्वितीय सत्र में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से आई टी विभाग के संयोजक अरुण सचान ने “मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग” विषय* पर अपना संबोधन देते हुए कहा मीडिया आजकल दो धड़ों में बंटा हुआ है एक धड़ा तो जनता को सरकार की जनहित की योजनाओं व देश मे हो रहे विकास के बारे में अवगत करवाना है बल्कि दूसरे धड़ा जनता को भ्रमित करते हुए विपक्ष के देश को तोड़ने वाले प्रोपगेंडा को हवा देंना मात्र है ।

*तृतीय सत्र में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से आई टी विभाग के सह-संयोजक मयंक भट्ट ने “सोशल मीडिया की समझ” विषय पर* कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा हमें सोशल मीडिया पर क्या लिखना है क्या लिखना है उसके लिए आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केवल हम खुदको ही नही बल्कि अपनी पार्टी को भी रिप्रेजेंट करते है ।

*चतुर्थ सत्र में विधान परिषद सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने आत्म निर्भर विषय पर* कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्म निर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है । इसका उद्देश्य देश और उसके नागरिकों को हर तरह से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने आगे आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभों को रेखांकित किया – अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रणाली, जीवंत जनसांख्यिकी और मांग।

*पांचवे सत्र में कानपुर जनपद की गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने “पिछले छः वर्षों में अन्त्योदयी पहल” विषय पर* कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व प्रदेश की योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को सार्थक करने का सफल प्रयास किया है । चाहे शौचालय देने की बात हो, जनधन खाते खुलवाने की बात हो, चाहे आवास देने की बात हो चाहे किसान सम्मान निधि देने की बात हो इन सभी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश व देश के अंतिम पंक्ति के गरीब के जीवन मे भी खुशियों को लाने का सफल प्रयास किया है ।

*छठवें सत्र में कानपुर जनपद की गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने “भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य ” विषय पर* कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आपने अनुभव किया होगा कि देश सुरक्षा के सेक्‍टर से जुड़ी सभी बेड़ियों को तोड़ने का एक निरंतर प्रयास कर रहा है। हमारा उद्देश्‍य है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़े, नई टेक्नोलॉजी का भारत में ही विकास हो और प्राइवेट सेक्‍टर का इस विशेष क्षेत्र में अधिकतम विस्‍तार हो। और इसके लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया में सुधार, लेवल प्लेइंग फील्ड की तैयारी, एक्सपोर्ट की प्रक्रिया का सरलीकरण, ऑफसेट के प्रावधानों में सुधार; ऐसे अनेक कदम उठाए गए हैं।

*द्वितीय दिवस के अंतिम सातवें सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व पिछड़ा वर्ग वित्त निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद ने “व्यक्तित्व विकास” विषय पर* कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी रीढ़ मानते हुए सम्मान करती है। कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व के बल पर ही आज देश के सबसे बडे़ राजनैतिक पार्टी के रूप में भाजपा है। भाजपा ने व्यक्तित्व के आधार पर कार्यकर्ताओं के सहयोग से जातिवाद प्रथा को समाप्त कर सांस्कृतिक व धर्मनिरपेक्ष को बढ़ावा दिया। इससे देश का निरंतर विकास हो रहा है। एकात्म मानवतावाद को मजबूती मिली। कार्यकर्ता अच्छे व्यक्तित्व से ही समाज का निर्माण कर सकते हैं।

*जिला प्रशिक्षण वर्ग का कुशल संचालन प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख कृपा नारायण तिवारी ने किया ।*

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, जिला प्रशिक्षण प्रमुख डॉ रमाकांत शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी,प्रशांत राव चौबे जिला उपाध्यक्ष देव प्रताप भदौरिया, विक्रम अग्रवाल, शिव किशोर धनगर, बद्रीनाथ चौधरी, विवेक भदौरिया, जिला मंत्री ममता कुशवाहा, जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, चक्रेश जैन, राजकमल यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता, अच्युत मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, विरला शाक्य, सहित जिला पदाधिकारी, प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारी, मोर्चाओं के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक व विभागों के संयोजक व सह-संयोजक व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

विधान परिषद सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई जी ।कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे जी ।कानपुर जनपद की गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ।उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व पिछड़ा वर्ग वित्त निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद जी ।