Monday , October 28 2024

भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के बाहर कूड़े में ढेर की आग लगी,फायर कर्मियों ने मौके पर पहुचकर धधकती आग व धुंआ पर काबू पाया।

भरथना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के बाहर कूड़े में ढेर की आग लगी,फायर कर्मियों ने मौके पर पहुचकर धधकती आग व धुंआ पर काबू पाया।

नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पुराना भरथना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के बाहर लगे कूड़े के ढेर में सोमवार की सुबह आग धधकने से धुआं उठने लगा जिसे देखकर आसपास लोगो द्वारा पानी इत्यादि डाला गया मगर कूड़े मे  शामिल पॉलिथीन आदि कचरा सुलगते रहने ढेर में आग धधकती रही जोकि धीरे धीरे बढ़ती रही,कुछ देर बाद कूड़े के ढेर पर आग का दायरा बढ़ गया,साथ ही धुंए के गुबार हवा में तैरने लगे,जिसे देखकर आसपास बने रिहायशी मकानों के लोग व दुकानदार आग बढ़ने की आशंका से भयभीत हो गए और दमकल विभाग को सूचित किया गया जिस पर मौके पर पहुची दमकल मशीन व कर्मियों पर कूड़े के ढेर में धधक रही आग को पानी डालकर शांत किया गया। वही घटना की सूचना पर पुलिसकर्मी अरविंद आदि भी मौके पर पहुचे।