Monday , October 28 2024

भरथना सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने छात्रों को टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन प्रदान कर लक्ष्य पूर्ण करने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

भरथना

सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने छात्रों को टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन प्रदान कर लक्ष्य पूर्ण करने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

भरथना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसाई मोड़ पर स्थित संत केवलानंद पब्लिक स्कूल परिसर में विक्टर पब्लिक प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के छात्रों को टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण समारोह में सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि पहुचे सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है, देश व प्रदेश की सरकार लागातर आने वाले कल को स्वर्णिम बनाने के लिए प्रयासरत है,मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की पिछली सरकार में शुरू हुए टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण करने की योजना चुनावी अधिसूचना के कारण रुकी गई थी,जोकि प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनने पर सीएम आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में छात्र हित में टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन वितरण करने की योजना शुरू की गई है, उन्होंने आगे कहा कि छात्र संकल्प लेकर आगे बढे तो निश्चित रूप से वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

समारोह के दौरान विक्टर पब्लिक प्राइवेट आईटींआई कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय के 94 छात्रों को टेबलेट/स्मार्ट फ़ोन प्रदान किए गए।

इससे पहले मुख्य अतिथि सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया,विशिष्ठ अतिथि एसडीएम विजय शंकर तिवारी,सीओ साधूराम,कैलाश यादव चेयरमेन पान कुँअर इंटरनेशनल स्कूल इटावा आदि विक्टर ग्रुप के चैयरमेन रोहन सिंह आदि में माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी,बंटू गौर,पूर्व प्रधान अनिल पोरवाल, इमरान,

समारोह का संचालन ध्रुव कुमार अवस्थी ने किया।