Tuesday , October 29 2024

नवनीत राणा और रवि राणा को सेशंस कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, 29 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीस पाठ करने के एलान के बाद विवादों में आई अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सेशंस कोर्ट से मंगलवार को कोई राहत नहीं मिली है.

राणा की ज़मानत याचिका कर 29 तारीख़ तक पुलिस को उनका जवाब देने के निर्देश कोर्ट ने दिए गए हैं. कोर्ट ने कहा कि इसके बाद सुनवाई की तारीख़ रखी जाएगी.

इससे पहले, नवनीत राणा और रवि राणा की ज़मानत याचिका पर मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने राणा दंपत्ति की ज़मानत याचिका का विरोध किया. उन्होंने कहा कि निचली अदालत में अभी ज़मानत अर्ज़ी पर कोई फ़ैसला नही आया है.

इधर, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने नवनीत राणा और उनके पति पर मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया है. वह दोनों के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते भी नजर आ रहे हैं.