Wednesday , November 27 2024

औरैया, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ङीएम दिया मदद का आश्वासन*

*औरैया, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ङीएम दिया मदद का आश्वासन*

*पारिवारिक लाभ योजना आवास और शौचालय के लिए दिए निर्देश*

*कंचौसी,औरैया।* ट्रेन से कटकर मौत को गले लगाने वाली पूनम व सपना की टीबी बीमारी पीड़िता माँ नीलम से मंगलवार को मिलने पहुंचे। ङीएम ने सान्तवना देते हुए सबसे पहले सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव को पीड़िता का इलाज कराने का निर्देश दिया। ङीएम ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए दस हजार रुपये की तत्कालिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही ङीएम ने मौके पर मौजूद एसङीएम बिधूना खण्ड विकास अधिकारी सहार लेखपाल पवन दीक्षित प्रधान दिनेश कुमार को पीड़ित परिवार की मदद के लिए पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ङीएम ने षीङित की रेङक्रास से भी मदद का आश्वासन दिया। ङीएम सभी विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संकट की घड़ी में मानवता की द्रष्टि से अन्य योजनाओ और निजी सहयोग से भी मदद करने को कहा। दोपहर कंचौसी बाजार के ङेरा जोगी पहुंचे जिलाधिकारी ने पीड़ित विधवा नीलम और बच्चों से मिलकर हालचाल जाना।पीड़ित नीलम ने रहने के लिए सरकारी आवास और शौचालय की माँग की। बङे लङका ने डीएम से आगे की पढाई करने की बात कही , तो जिलाधिकारी ने उसकी पढाई की जिम्मेदारी स्वं अपने खर्चे से उठाने का आश्वासन दिया। डीएम ने प्रधान और राशन कोटेदार से पीड़ित परिवार को मिलने वाले राशन के अतिरिक्त गल्ला देने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी से डेरा जोगी के गरीब लोगों ने शौचालय और रहने को आवास न होने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी शिवरतन पाल वीडीओ सहार से सर्वे करके ऐसे लोगों को वरीयता से सहयोग करने के निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम बिधूना लवगीत कौर, तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, परियोजना निदेशक हरेन्द्र सिंह, वीडियो सहार मुनीश सिंह, एसओ दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा, चौकी इंचार्ज अविनाश चन्द्र, लेखपाल पवन दीक्षित, सत्यवीर पाल, ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर सिंह , शिवरतन पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता