Saturday , November 23 2024

भरथना गौशालाओं में तैनात केयर टेकर को रात के दौरान रुकने आदि व्यवस्था को जल्द सुनिश्चित किया जाए,रंग रोगन भी शीघ्र कराया जाए।

भरथना

गौशालाओं में तैनात केयर टेकर को रात के दौरान रुकने आदि व्यवस्था को जल्द सुनिश्चित किया जाए,रंग रोगन भी शीघ्र कराया जाए।

ब्लॉक सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत संचालित गौशालाओं की व्यवस्था को और अधिक सुद्रण बनाने के लिए एडीओ स्तर के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया,गौशाला में तैनात केयर टेकर के पास चार रजिस्टर रखे जाए,जिसमे गौवंशो की संख्या,भूसा भंडारण आदि की जानकारी अंकित रहेगी। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में तैनात केयर टेकर को रात के दौरान रुकना सुनिश्चित किया जाए साथ ही गौशालाओं का जल्द रंग रोगन किया जाएगा।

बैठक के दौरान एडीओ इंद्रपाल सिंह आदि ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।