Monday , October 28 2024

जसवंतनगर: स्ट्रीट  वेंडर्स की संस्था नासवी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इरसाद अहमद ने बैंकों के प्रबंधकों पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना को लेकर  शासकीय आदेशों के उल्लंघन  का आरोप लगाया है।

जसवंतनगर: स्ट्रीट  वेंडर्स की संस्था नासवी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इरसाद अहमद ने बैंकों के प्रबंधकों पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना को लेकर  शासकीय आदेशों के उल्लंघन  का आरोप लगाया है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री उ प्र  को ज्ञापन भेजकर उन्होंने कहा है कि  इटावा  जनपद में राष्ट्रीय कृत बैंकों के प्रबंधक सरकार द्वारा जारी शासन आदेश दिनांक 31 मार्च 2022 का उल्लंघन  और अनदेखी कर  रहे हैं।
श्री इरसाद ने आरोप लगाया है कि  आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के हित धारकों को मिलने वाला  द्वितीय ऋण 20 हजार रुपये की राशि प्रदान करने में  आवेदको  को  परेशान  किया जा रहा हैं। साधनहीन गरीब पथ विक्रेता एवं उसके राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी शाखा प्रबंधकों ,प्रोजेक्ट अफसर ढूढा, एलडीएम तथा स्थानीय निकाय के अधिकारियों से शासन आदेश का हवाला देकर प्रथम ऋण 10 हज़ार रुपये ब्याज सहित शत प्रतिशत जमा करने वाले हित धारकों को  समय सीमा के भीतर द्वितीय ऋण दिलाने की माँग कर रहे हैं। मगर उनको ऋण  जारी नही किया जा रहा।

कोविड त्रासदी से मजबूर पथ विक्रेता की सिविल  स्थित औऱ शाख खराब बताकर  उन्हें बैंक  शाखा प्रबंधक भगा  रहे हैं।

उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि प्रधानमन्त्री के इस ‘स्वनिधि से समृद्धि’ ड्रीम प्रोजेक्ट  को साकार बनाने के लिए प्रथम ऋण की शत प्रतिशत अदायगी करने वाले पथ विक्रेताओं को  द्वितीय ऋण  बैंक 29,30 अप्रैल 2022 तक  कैंप लगा कर  वितरित कराया जाये।

 

—–