Wednesday , October 30 2024

जो बाइडन और PM मोदी के बीच अगले माह होगी QUAD Summit, क्या चीन पर पड़ेगा इसका कोई प्रभाव ?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अगले महीने जापान की यात्रा करेंगे और टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि इस साल यह दूसरी बार होगा जब दोनों नेता एक दूसरे से फिर मिलेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने इसकी जानकारी दी है। जेन साकी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बाइडन-हैरिस प्रशासन की ठोस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है।

जेन साकी ने कहा कि बाइडन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल और जापान की प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। हमारे नेता महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधों को गहरा करने, आर्थिक संबंधों को बढ़ाने और व्यावहारिक परिणाम देने के लिए हमारे घनिष्ठ सहयोग का विस्तार करने के अवसरों पर चर्चा करेंगे।व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव इस यात्रा के बारे में जल्द ही और विवरण साझा करने के लिए तत्पर हैं।