इटावा 28 अपै्रल 2022- नगरीय निकायों में जल भराव वाले स्थलों को चिन्हित किये जाने, बरसात से पूर्व नाले, नालियों को चिन्हित कर सफाई कराये जाने,नाले से निकलने वाले सिल्ट को उचित स्थान पर डलवाये जाने,नगरीय क्षेत्र में सीवर लाइन तथा पाइप लाइन की चैकिंग किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलक्टेªट सभागार में आयोजित नगरीय क्षेत्रो में नाले, नालियों की सफाई एवं पेजजल आपूर्ति के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होने समीक्षा में पाया कि नगर पालिका परिषद इटावा क्षेत्र में छोटे, बड़े 77 नाले, नालियां है जिसमें 10 बड़े नाले हैं,नगर पालिका परिषद जसवन्तनगर क्षेत्र में 20 नाले हैं जिसमें 04 मझोले,12 छोटे नाले है, नगर पंचायत बकेवर में 14 नाले है जिसमें 01 बड़ा शेष छोटे नाले है, नगर पंचायत इकदिल में 19 नाले हैं जिसमे 06 बड़े व 13 छोटे नाले एवं नगर पंचायत लखना में 10 नाले पाये गये। इस पर जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु एवं आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगरीय निकायों में शुद्ध पेयजलापूर्ति एवं नाला, नालियों 30 मई 2022 से पूर्व साफ सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। उन्हांेने कहा कि पेयजल आपूर्ति हेतु समस्त नलकूप चालू हालत में रखे जायें, बन्द पड़े नलकूपों को ठीक कराकर चालू कराया जाये,पाइपलाइन की टूट-फूट की मरम्मत एवं जल रिसाव वाले पाइप लाइनो को चिन्हित कर मरम्मत करायी जाये ताकि बस्तियों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) जय प्रकाश,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा विनयमणि त्रिपाठी,परियोजना अधिकारी डूडा सहित नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
—————