Monday , October 28 2024

औरैया, दर-दर भटक रही महिला दिबियापुर पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा*

*औरैया, दर-दर भटक रही महिला दिबियापुर पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा*

*एसपी औरैया से भी नहीं मिला न्याय,अगर न्याय नहीं मिला महिला जाएगी मुख्यमंत्री के दरबार में*

*दिबियापुर,औरैया।* एक तरफ प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। वहीं दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा महिपाल निवासी रश्मी देवी पत्नी अभिलाख सिंह न्याय के लिए दर- दर भटक रही है, लेकिन अभी तक पीड़ित महिला को कहीं भी न्याय नहीं मिलता नजर आ रहा। उल्टा थानाध्यक्ष द्वारा मामले को झूठा बताकर पीड़ित महिला को टहला दिया जाता है। मामला यह है , कि दिनांक 23 अप्रैल 2022 को रात्रि 10 बजे पति के गैर मौजूदगी में पुरवा महिपाल कंचौसी बाजार निवासी अनुरुद्ध उर्फ लखपति पुत्र लालमन, धर्मवीर पुत्र अनुरुद्ध, सुनील पुत्र अनुरुद्ध घर के अंदर घुस आए अकेली पाकर महिला से अभद्रता कर इज्जत के साथ खिलवाड़ करने लगे। इसके बाद मारपीट कर बक्से में रखे 500 रुपए एवं पायल उठा ले गए। जिसकी शिकायत महिला द्वारा थाना दिबियापुर व पुलिस अधीक्षक औरैया को दी गई। लेकिन उपरोक्त प्रकरण में एफआईआर तो दूर कोई सक्षम अधिकारी जांच करने भी नहीं पहुंचा। उल्टा घटना को अंजाम देने वाले से प्रार्थना पत्र लेकर पीड़ित के उपर धारा 151 की कार्यवाही कर दी। पीड़िता महिला का कहना है कि अधिकारियों द्वारा यदि शीघ्र सुनवाई नहीं हुई। तो वह सूबे के मुख्यमंत्री के दरवार में लिखित प्रार्थना देने को विवश होगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता