*औरैया, सिंचाई बिभाग ने जल बजट और नहर संचालन में किया खेल*
*०रजवाह अध्यक्ष ने विशेष सचिव सिंचाई को पत्र भेजकर विभाग पर लगाये आरोप*
*फफूंद,औरैया।* सिंचाई खण्ड दिबियापुर द्वारा जल बजट और नहर संचालन में ठेकेदारों से मिली भगत करके कागजो में काम दिखाकर लाखों रुपये का खेल किया है।यह आरोप लगाते हुए फफूंद रजवाह अध्यक्ष ने विशेष सचिव सिंचाई भूपेंद्र सिंह चौधरी को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही और धन की वसूली की मांग की है। फफूंद रजवाह के अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र ने विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन भूपेंद्र सिंह चौधरी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया है कि सहभागी सिंचाई प्रबंधन का निर्वाचन 25 जुलाई 2019 में होने के बाद 17 सितम्बर 2019 को सिंचाई विभाग दिबियापुर का जल उपभोक्ता समितियों के साथ करार हुआ था जिसमे नहरों की देखरेख आधिपत्य एवं परिसंम्पत्ति को जल उपभोक्ता समितियों को सौंप दिया गया था और उसी दिन से पिम एक्ट लागू हो गया था।लेकिन बिभाग अभी भी अंग्रेजी नियमो पर चल रहा है और बीते तीन सालों में समितियों को नजरअंदाज रखते हुए तमाम कार्य बिभाग अपनी मर्जी से कराता रहा।पत्र में रजवाह अध्यक्ष ने सिंचाई बिभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि सिंचाई कार्यालय दिबियापुर द्वारा पिम एक्ट लागू होने के बाद भी समितियों को कोई महत्व नही देते हुए राजवाह फफूंद पर नहर संचालन,जल बजट,मनरेगा,पुलियों का निर्माण,पटरियों और कुलावों का मरम्मतीकरण आदि में ठेकेदारों के साथ मिलकर कागजो पर काम दिखाते हुए लाखो रुपये का घोटाला किया है जबकि जमीनी हकीकत में काम कहीं दिखाई नही पड़ता है इसके पूरे साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं।रजवाह अध्यक्ष ने विशेष सचिव से जांच करवाने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता