औरैया,डीएम ने तुर्कीपुर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया
औरैया जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने तुर्कीपुर विधालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षण कार्य को परखा गया। जिलाधिकारी द्वारा बीएसए से विद्यालय के बारे में जानकारी मांगने पर बताया गया कि विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, 6 अध्यापक, 3 शिक्षामित्र उपस्थित एवं 96 बच्चे पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए विद्यालय के दोनों गेटों पर विद्यालय का नाम लिखवाकर बोर्ड लगवाए जाएं, बाथरूम में ग्रिल लगवाई जाए एवं दीवारों पर पुताई कराकर नए स्लोगनों को लिखवाया जाए।
डीएम ने कहा कि विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए तथा बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने एबीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए साथ ही समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण किये जाने का आदेश दिया।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान डॉ गिरजा शंकर को विद्यालय की एक तरफ की टूटी हुई बाउंड्री को बनवाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में छायादार वृक्ष भी लगवाया जाए। प्रधान द्वारा बच्चों के लिए कुर्सी मेज की व्यवस्था की जाए।विद्यालय में चल रहे कोविड वेक्सीनेशन में 33 बच्चों को टीकाकरण किया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक व प्रधान को निर्देश दिए कि बच्चों के वैक्शीनेशन के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। वहीं पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिसमें दो सहायिका तथा दो कार्यकर्ती महिलाएं उपस्थित पाई गई। आंगनवाड़ी केंद्र में 2 बच्चे कुपोषित और 5 गर्भवती महिलाएं, 4 धात्री महिला भी पाई गईं। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड विकास अधिकारी औरैया एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया