Saturday , November 23 2024

औरैया, मृदा परीक्षण कराकर तरल यूरिया उपयोग के लिए बताया*

*औरैया, मृदा परीक्षण कराकर तरल यूरिया उपयोग के लिए बताया*

*०किसान सभा में किसानों को दी फसल उत्पादन की जानकारी।*

*फफूँद,औरैया।* इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड इफको एवम् महर्षि फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड देवर पुर के संयुक्त तत्वाधान में भाग्यनगर विकास खण्ड के अजलापुर गाँव में किसान सभा का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में किसानों को मृदा की जाँच व फसल उत्पादन हेतु आवश्यक जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में किसानों को डॉ अनन्त कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम् हेड कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया ने कहा कि अभी खाली खेत हैं तो यह मृदा जाँच का यह उचित समय है।नमूने इफको को सौंप कर समय से निःशुल्क जांच होगी।इसके बाद सभी किसान जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित लागत लगाकर फसलों से अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।डॉ अनन्त कुमार ने कहा कि जनपद में मृदा के पीएच मान को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों में जिप्सम का प्रयोग करें ।उन्होंने धान कि पौध डालने की विस्तार से तकनीकी जानकारी दी।इफको क्षेत्र प्रबंधक प्रेम राज शर्मा ने नैनो यूरिया की जानकारी देते हुए कहा कि इसको फसल लगाने के 30 दिन बाद पहला छिड़काव एवम् 45से 50 दिन पर दूसरा छिड़काव करना चाहिए।नैनो यूरिया की आधा लीटर की बोतल एक एकड़ खेत के लिए पर्याप्त है और यह जल ,जमीन ,फसल एवम् वातावरण आदि के अनुकूल है।इसको पौधा 85 प्रतिशत तक उपयोग कर लेता है जब की दानेदार यूरिया को पौधा मात्र 30 प्रतिशत तक ही उपयोग में लाता है।महर्षि फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड देवरपुर के निदेशक अखिलेश तिवारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता