Friday , November 22 2024

चीनी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को वापस आने की चीन ने दी इजाजत

चीन ने कोविड-19 महामारी के कारण लागू की गई वीजा और उड़ान पाबंदियों के कारण लगभग दो साल से भारत में फंसे ‘कुछ’ भारतीय स्टूडेंट्स को वापस आने की इजाजत देने संबंधी योजना की घोषणा की. इस घोषणा से चीनी विश्वविद्यालयों में दाखिला लिए हजारों भारतीय स्टूडेंट्स को राहत मिली है.

भारतीय दूतावास ने कहा कि चीन लौटना चाह रहे भारतीय छात्र आठ मई तक मिशन की वेबसाइट पर एक ‘गूगल फॉर्म’ भरकर जरूरी जानकारी दे दें.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, ‘पढ़ाई के लिए चीन लौटने को लेकर भारतीय छात्रों की चिंताओं को हमारा देश काफी अहमियत देता है. हमने अन्य देशों के छात्रों के चीन लौटने की प्रक्रिया और अनुभव को भारतीय पक्षों के साथ साझा किया है.’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय स्टूडेंट्स की वापसी के लिए काम शुरू हो चुका है. भारतीय पक्ष को केवल उन स्टूडेंट्स की लिस्ट देनी है, जिन्हें वास्तव में चीन वापस आने की जरूरत है.’

झाओ ने कहा, ‘चीन में बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. भारत को ऐसे स्टूडेंट्स के बारे में जानकारी जमा करने के लिए कुछ समय की जरूरत हो सकती है.’