Friday , November 22 2024

लखनऊ सहित इन बड़े शहरों में तेज़ी से हो रही धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर पर कार्रवाई, अबतक हुआ ये…

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या फिर उनकी आवाज कम करवाए जाने का काम लगातार किया जा रहा है. प्रदेश भर में अब तक 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि सीएम योगी के निर्देश के बाद धार्मिक स्थलों से अब तक 45,773 लाउडस्पीकरों को हटाया गया है, जबकि 58,861 लाउडस्पीकरों की आवाज को तय मानकों के स्तर तक लाया गया है.

प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, बरेली गौतमबुद्धनगर जैसे तमाम शहरों में भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है.

आगरा में 1618 लाउडस्पीकर हटाए गए जबकि 2739 स्पीकरों की आवाज कम की गईमेरठ में 7330 लाउडस्पीकर हटाए गए और 9798 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है.

बरेली में 9835 लाउडस्पीकर हटे और 13,716 लाउडस्पीकरों की आवाज मद्धम हुई लखनऊ जोन में 5143 लाउडस्पीकर हटे और 7805 लाउडस्पीकरों की आवाज कम हुई वाराणसी जोन में 4407 लाउडस्पीकर हटे और 4742 की आवाज कम हुई