Monday , October 28 2024

औरैया, फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव हत्या का आरोप*

*औरैया, फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव हत्या का आरोप*

*गुलाब सिंह फार्मेसी कॉलेज में बी फार्मा का छात्र है मृतक युवक*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम द्वारकापुर निवासी एक युवक शुक्रवार की रात अपने खेतों की रखवाली करने के लिए गया था। सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक आम के पेड़ पर लटकता हुआ देखा। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल ने जुट गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर निवासी रत्नेश कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र हरि सिंह जोकि गुलाब सिंह फार्मेसी कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार की रात वह गांव के बाहर खेतों पर रखवाली करने के लिए गया था। रात के समय खाना खाने के बाद वह खेतों पर बने मचान पर सो गया। शनिवार की सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वाकिंग के लिए निकले, उसी समय उन्होंने एक युवक का शव आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे लटकता हुआ देखा , तथा शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये, जहां पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त रत्नेश कुमार के नाम से की है। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची , और नमूने लिए। परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटाये जाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि मृतक रत्नेश चार भाई हैं , तथा उसके पिता एलआईसी में अभिकर्ता का काम करते हैं। परिजनों ने हत्या के आरोप के साथ गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का स्पष्ट कारण मालूम हो सकेगा। फिलहाल सभी बिंदुओं पर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था। इसके अलावा मृतक रत्नेश की मौत के बाद सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक घर से ट्यूबवेल पर जाने की कहकर निकला था और उसका मोबाइल भी चालू था। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जानकारी हो सकेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता