Monday , October 28 2024

भरथना तहसील बार एसोसियेशन की एकवर्षीय चुनावी प्रक्रिया आगामी 4 मई से होगी शुरू,

*बार एसोसियेशन की चुनावी प्रक्रिया हुई घोषित*

● भरथना तहसील बार एसोसियेशन की एकवर्षीय चुनावी प्रक्रिया आगामी 4 मई से होगी शुरू,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील बार एसोसियेशन की एकवर्षीय चुनावी प्रक्रिया आगामी 4 मई से प्रारम्भ होगी, जो 13 मई मतदान व परिणाम घोषित होने तक चलेगी।
उक्त आशय की जानकारी भरथना तहसील बार एसोसियेशन के महामंत्री कृष्णकान्त श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि एसोसियेशन की एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष के के गुप्ता के निर्देशानुसार वर्ष 2022 की एकवर्षीय चुनावी प्रक्रिया 4 मई से प्रारम्भ होगी। जिसमें नामांकन पत्र क्रय करने की तिथि 4 मई,नामांकन तिथि 6 व 7 मई होगी तथा नाम वापसी व जाँच प्रक्रिया 8 व 9 मई को होगी। वहीं 13 मई को मतदान और इसी दिन गिनती के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। महामंत्री कृष्णकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त निर्वाचन प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष के के गुप्ता,सदस्य आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, रामपाल सिंह राठौर,सुरेश चन्द्र यादव,मलखान सिंह यादव,राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में सम्पन्न होगा।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट