Saturday , November 23 2024

*औरैया, नगर पंचायत घोषित होने के बावजूद भी नगर का प्रमुख मार्ग दुर्दशा ग्रस्त।*

*औरैया, नगर पंचायत घोषित होने के बावजूद भी नगर का प्रमुख मार्ग दुर्दशा ग्रस्त।*

*कंचौसी,औरैया।* नगर पंचायत कंचौसी बाजार का प्रमुख संपर्क मार्ग जो राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय व उप डाकघर होते हुए रेलवे स्टेशन कंचौसी को जाता है। उस पर पैदल चलना भी असंभव है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे ही गड्ढे हैं। जरा सी बूंदाबांदी होने से गड्ढे गंदे पानी से भर जाते हैं। और सड़क तालाब में बदल जाता है। घरों के अंदर पानी भर जाता है,जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने से महीनों जल का भराव रहता है, जिससे डेंगू, मलेरिया, खांसी टाईफाइड संक्रामक बीमारी से लोग चपेट में आ जाते है । लेकिन आज तक यह सड़क का न ही निर्माण किया गया और न ही इसकी मरम्मत हुई। जबकि इसकी पिछले कई सालों से स्थानीय पत्रकारों ने शिकायत समाचार पत्रों द्वारा तथा कंचौसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ताराचन्द्र पोरवाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार की गई। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। लोगों में चर्चा है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा नवनिर्माण को फर्जी रिपोर्ट लगाकर पैसे भी आहित कर लेते हैं। और जमीन पर कुछ नहीं होता है। वरिष्ठ स्वयं सेवक रविकांत सिंह राजावत, पोरवाल, सुभाष राठौर, अनिल गुप्ता, विनय प्रताप सिंह एडवोकेट, संतोष तिवारी, अशोक राठौर, देवेश पालीवाल, अनुप पोरवाल, नवीन पोरवाल, आनंद पोरवाल, राजू पोरवाल,अभय चौहान, ऋशु चौहान, भानू प्रताप सिंह, गोपाल गुप्ता, सोनू शर्मा, हर्षित गुप्ता, कुमुद कांत दीक्षित, आलोक मिश्रा, शिवम पोरवाल, अंकित पोरवाल, अजय पोरवाल, कल्लू पोरवाल आदि सैकड़ों लोगों की मांग है कि इसकी जांच की जाये और सभी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। शासन-प्रशासन व पीडब्ल्यूडी से इन लोगों ने यह भी मांग की है कि उक्त संपर्क मार्ग का आरसीसी से निर्माण करवाकर इस जनसमस्या को लंबे समय तक के लिए निजात पाया जा सके। नहीं तो कस्बा एवं नगर क्षेत्र के लोगों को आन्दोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता