Sunday , November 24 2024

मैंनपुरी -CM का फर्जी सचिव बनकर फ़ोन से रॉब दिखाता था पुलिस ने किया गिरफ्तार

-मैंनपुरी
-CM का फर्जी सचिव बनकर फ़ोन से रॉब दिखाता था पुलिस ने किया गिरफ्तार

-मैंनपुरी पुलिस ने आज एक मुख्यमंत्री का निजी सचिव बंद कर लोगों पर रॉब दिखाने वाले युवक की गिरफ्तारी की… थाना बेवर पुलिस और सर्विलांस टीम में उच्च अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर धौंस जमाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर युवक का चेहरा बेनकाब किया है

पुलिस कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय व पुलिस अभिरक्षा में खड़ा यही वो युवक है जो उच्च अधिकारियों को स्वयं को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर अधिकारियों पर अनावश्यक रूप से दवाव बनाने का काम किया करता था इसका नाम जगत किशोर बाजपेई पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद बाजपेई निवासी जूही बारादेवी थाना जनपद कानपुर है अभियुक्त लंबे समय से कई जगह कई अधिकारियों के पास मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर रोव दिखाने का काम कर चुका था बेवर पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्त को भोगांव की तरफ बाईपास पुल के पास से सर्विलांस द्वारा लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया है थानाध्यक्ष बेवर सुरेश चंद शर्मा के पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन करके एनडीपीसी एक्ट मैं गिरफ्तार अभियुक्त गगन सोलंकी और राज गगन सोलंकी पुत्र राज कुमार सोलंकी निवासी रामपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज को छुड़ाने के लिए अपना नाम छुपाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय का पर्सनल सेक्रेटरी बताते हुए तत्काल छोड़ने की धमकी दी गई थी अभियुक्त द्वारा लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाई गई थी लोगों को छुड़वा कर अपराधियों से अभियुक्त मोटा धन वसूला करता था जिसको आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया वही पूरे मामले को अनावरण को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने क्या कुछ बताया है यह जरा आप भी सुनिए