Saturday , November 23 2024

रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर बैन लगाने वाले फैसले की नोवाक जोकोविक ने की आलोचना

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर अब खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा हैं ।  ग्रैंड स्लैम विंबलडन में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट ने प्रतिबंध लगा दिया है।

राफेल नडाल ही नहीं बल्कि  दुनिया  के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने भी यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण इस साल के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को खेलने से रोकने के फैसले की आलोचना की है।

जोकोविक ने कहा, ‘यह अलग मामला है लेकिन इस साल के शुरू में मैं भी इसी तरह की स्थिति से गुजरा था। यह जानकर निराशा होती है कि आप किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। मेरी राय स्पष्ट है और मैं उस पर कायम हूं कि मैं विंबलडन के फैसले का समर्थन नहीं करता। मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है, यह सही नहीं है।’

विंबलडन 27 जून से शुरू हो रहा है। विंबलडन के प्रतिबंध के कारण जिन प्रमुख खिलाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा उनमें मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन डेनिल मेदवेदेव, आंद्रे रुबलेव और फ्रेंच ओपन उपविजेता अनास्तासिया पावलुचेनकोवा शामिल हैं।