Monday , October 28 2024

इटावा *परशुराम जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा*

इटावा *परशुराम जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा*

● नगर भृमण पर यात्रा का श्रद्धाभाव से जगह जगह किया आदर सत्कार,

भरथना,इटावा। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव नगर में बडे ही धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया गया। प्रातःकालीन बेला में पूजन अर्चन के उपरान्त नगर भ्रमण को निकली शोभा यात्रा ने सम्पूर्ण नगर को भगवान परशुराम के जयघोषों से गुंजायमान कर दिया।


मंगलवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के मिडिल स्कूल प्रांगण स्थित श्री नर्मदेश्वर मन्दिर में स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा पर आचार्य मुकेश दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कराये गये पूजन अर्चन के दौरान ब्राह्रमण समाज के लोगों ने विधिवत पूजन अर्चन व हवन कर अपने आराध्य का आवाहन किया। तदुपरान्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ नगर भ्रमण को निकली परशुराम शोभा यात्रा में सैकडों लोगों ने सहभागिता की। शोभा यात्रा के दौरान रथों पर सजी भगवान परशुराम की झाँकी के साथ बाइकों पर सवार लोगों ने नगर के जवाहर रोड से बालूगंज, पुराना भरथना,मण्डी रोड, गिरधारीपुरा,आजाद रोड, से मोतीगंज और ग्राम कुँअरा होते हुए रेलवे उपरिगामी सेतु आदि से भ्रमण कर पुनः श्री नर्मदेश्वर मन्दिर पर शोभा यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर संगीतमयी ध्वनियों के साथ भगवान परशुराम के गगनभेदी जयघोषों से समूचा नगर गुंजायमान रहा। शोभा यात्रा के मौके पर विपिन बिहारी दुबे,पवन दुबे, प्रताप नरायन मिश्रा, आशीष शुक्ला,गोपाल दीक्षित,अनिल पाठक, गोपाल अवस्थी,लला तिवारी,उमेश पाण्डेय, पुत्तन तिवारी,पुनीत दुबे, शरद अवस्थी,दीपक मिश्रा,हरिओम दुबे,बद्री चौधरी,सुशील चौधरी, नीलू,पाण्डेय,राकेश तिवारी,दिवाकान्त शुक्ला, अशोक तिवारी,छोटू दुबे, सुनील दीक्षित,ईशू तिवारी, चन्दन दुबे,दीपू दीक्षित, सौरभ दुबे,प्रदीप पाठक सहित सैकडों ब्राह्रमण समाज व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट