*औरैया, ब्लाक प्रमुख ने मारपीट की घटना को बताया बेबुनियाद*
*जेई द्वारा लिखाया गया मुकदमा बताया निराधार डीएम व एसपी से करेंगे शिकायत*
*औरैया।* जनपद के कस्बा अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा पर क्षेत्र के ग्राम सोनी पावर हाउस पर तैनात जेई ने बिधूना स्थित उनके आवास पर भाई आदि के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था। इसी के चलते जेई ने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया है। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख का कहना है कि मारपीट की घटना बेबुनियाद है। जेई स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस आशय की शिकायत वह पूर्व में मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से कर चुके हैं। थाना इंस्पेक्टर व क्षेत्राधिकारी द्वारा सीसीटीवी फुटेज लिए गये हैं, जिसमें कोई भी घटना का होना नहीं पाया गया है। उन्होंने जेई पर रंजिश के चलते छवि खराब करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को वह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस आशय की शिकायत करेंगे, तथा लिखाया गया मुकदमा खत्म करने के लिए कहेंगे।
अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा ने वायरल वीडियो में कहा है , कि मामला बहुत पुराना है। जेई क्षेत्र के ग्राम सोनी स्थित पावर हाउस पर काफी समय से तैनात है। जेई के द्वारा क्षेत्र में अवैध वसूली लगातार जारी है। इस आशय की शिकायत वह पूर्व में ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। कहा कि विगत 8 मार्च 2022 को चदैया गांव में जेई ने छापा मारा और पौने 3 लाख रुपए धन उगाही की है। इस संबंध में जब उन्होंने उपरोक्त उगाही के विषय में कहा तभी से जेई उनसे रंजिश मानने लगे। विगत 29 मार्च को जेई क्षेत्र के ग्राम रजुवामऊ कनेक्शन के संबंध में गये। वह उस समय वह इटावा में थे। मोवाइल फोन पर उनकी बात जेई से हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे कनेक्शन ना काटा जाए मुख्यमंत्री का भी आदेश है। बात कर दीजिए यदि कोई 10 -15 दिन में बिल जमा करने के लिए तैयार है , तो कनेक्शन ना काटा जाए। हाल ही में जेई के द्वारा एक तहरीर दी गई , जिसमें कहा गया है कि बिधूना स्थित उनके घर पर विगत दिवस रात करीब साढे 9 बजे उनके भाई आदि के साथ मारपीट की गई है, जो समय दर्शाया गया है , उसी आधार पर थाना इंस्पेक्टर तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा सीसी टीवी फुटेज लिए गये और मोहल्ला वालों से बात भी की गई। कहीं भी कोई बात नहीं पाई गई। अनावश्यक तौर पर यूनियन बनाकर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है। कहा कि जेई जानबूझकर उनकी छवि को खराब करना चाहते हैं। इस आशय की शिकायत वह माननीय मुख्यमंत्री से करेंगे। इसके साथ ही गुरुवार 5 मई को वह जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे , और जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए कहेंगे, साथ ही उनके खिलाफ लिखाया गया मुकदमा समाप्त करने के लिए भी कहा जाएगा।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता