Monday , October 28 2024

औरैया,एडीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

औरैया,एडीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

_निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

औरैया _एडीएम रेखा एस चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विभिन्न विभागों मुख्य राजस्व विभाग, भूलेख, जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय, आपदा विशेषज्ञ कार्यालय, जिला खाद्य विपणन विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का निरीक्षण किया।
_निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कार्यालयों में उपस्थित पंजिका, रख-रखाव पंजिका एवं कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में मुख्य राजस्व विभाग के मुख्य राजस्व लेखाकार, भूलेख से श्री कृष्ण वीर यादव सांख्यिकी निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से श्रीमती मंजुला सिंह अभिहित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए । जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावा कोई भी उपस्थित नहीं दिखा। जिला खाद्य विपणन विभाग में जिला खाद्य विपणन अधिकारी बेला क्षेत्र के भ्रमण पर जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
मौके पर सेवायोजन कार्यालय में ताला बंद पाया गया। अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्य प्रणाली एवं लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उन्हें स्पष्टीकरण तलब किया।
ए, के,सिंह सँवाददाता