Tuesday , October 29 2024

साल 2025 तक तैयार होगा दुनिया का पहला स्पेस होटल, कृत्रिम ग्रैविटी के प्रयोग से होगा निर्माण

दुनिया के पहले स्पेस होटल की झलक मिल गई है। इस होटल में आनेवाले यात्रियों को किसी लग्जरी होटल जैसा ही फील मिलेगा।ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी एक स्पेस स्टेशन बना रही है.

ऑर्बिटल असेंबली का कहना है कि इसके वॉयजर स्टेशन में 400 लोग रह सकते हैं, लेकिन ये 2027 तक ऑपरेशन होगा. जबकि पायनियर स्टेशन में 28 लोग ही रह पाएंगे, मगर वह 2025 तक ऑपरेशन हो जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अलग स्पेस होटल में कृत्रिम ग्रैविटी का प्रयोग किया जाएगा ताकि गेस्ट सामान्य तरह से चल-फिर सकें। इसका फायदा होगा कि लंबे समय तक के लिए रुकने वाले गेस्ट को असुविधा नहीं होगी। कम वक्त के लिए रुकने वाले गेस्ट भी बहुत आसानी से यहां कंफर्ट महसूस करेंगे।

स्पेस स्टेशन के भीतर मौजूद कमरों से बाहर देखने पर आपको पृथ्वी के होटलों जैसा नजारा नहीं दिखेगास्पेस स्टेशन के भीतर मौजूद कमरों से बाहर देखने पर आपको पृथ्वी के होटलों जैसा नजारा नहीं दिखेगा, बल्कि आप अपनी खिड़की के बाहर गहरे अंतरिक्ष को देख सकेंगे