दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराकर आईपीएल 2022 में पांचवीं जीत हासिल कर ली है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी.
208 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शशांक सिंह 10 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। शार्दुल की वाइड गेंद पर शशांक थर्ड मैन के ऊपर से चौका लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास गई। नोर्त्जे ने आसान कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है।
पॉवेल ने 35 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 207 का विशाल स्कोर बनाया.हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार थी जबकि दिल्ली की 10 मैचों में यह पांचवीं जीत थी जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.