Monday , October 28 2024

औरैया, बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध जिला स्तरीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ*

*औरैया, बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध जिला स्तरीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ*

*गैल गांव दिबियापुर ऑडिटोरियम कक्ष में हुआ आयोजित*

*दिबियापुर,औरैया।* मिशन शक्ति 4.0 अभियान के अंतर्गत बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध वृहद कार्यक्रम का आयोजन जनपद औरैया के गैल गांव दिबियापुर ऑडिटोरियम कक्ष में आयोजित हुआ। जिसमे जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने कहा , कि बालिकाओं और अनाथ बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही है , जोकि जानकारी जनप्रतिनिधि के माध्यम से गांव में प्रत्येक को होनी चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि बाल विवाह होने से ही अपराध भी बढ़ते है, जैसे दहेज और महिलाओं का शोषण आदि। अतः बच्चो के बालिग होने पर ही विवाह करे।


एडीएम रेखा एस चौहान ने बताया की बालिकाओं के लिए सरकार सुमंगला सुकन्या, सही उम्र में विवाह करने पर अनुदान सहित कई तरह की योजनाएं चला रही है, अतः उनका लाभ उठाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि बाल विवाह छोटी उम्र में करने से बच्चियों में कई तरह के रोग उत्पन्न हो जाते है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना चौहान ने बताया की भट्टा पर काम या भिक्षावृति में लिप्त बच्चो के लिए सरकार योजना चला रही है अतः अपने आस पास ऐसे बच्चे दिखे तो जरूर बताएं।आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने हां मैं एक स्त्री हूंँ, पर गीत गाया। कार्यक्रम का सफल संचालन गोविंद और विद्या सेंगर ने किया। इससे पूर्व कार्यकम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रजवलित कर किया। वहीं कार्यकम आयोजकों ने मुख्य अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीराम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि कन्नौज रिया शाक्य, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के प्रतिनिधि ऋषि पांडेय, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा मंजू चौहान, जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ,अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ,अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, ट्रेनिंग सीओ गुंजन सिंह,महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार ,युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह , राजेंद्र सिंह सेंगर ,विद्या सिंह सेंगर, वंदना शर्मा, रीना चौहान, ज्योति तिवारी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष और जिला समन्वयक अक्षय यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री समूह की महिलाएं बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षिकाएं एवं छात्राएं आशा बहुएं, महिला प्रधान एवं पुलिस महिला आरक्षी कार्यक्रम उपस्थित रही। डीएम,एसपी ने दिलाई शपथ न बाल विवाह करेगे न होने देगें तथा बालको से बाल श्रम नही करायेगे तथा करने से मना करने दिलाई शपथ।
मिशन शक्ति अभियान व बाल विवाह एंव बाल श्रम के विरूद्ध कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शपत दिलाई गयी कि न बाल विवाह करेगे न होने देगें तथा बालको से बाल श्रम नही करायेगे तथा करने से मना करेगें । मिशन शक्ति के क्रम में महिला सुरक्षा हेतु गठित विशेष दल द्वारा प्रमुख चौराहों बाजारों ने स्कूलों पार्कों, कोचिंग सेंटर, बाजार, पार्क, स्टेडियम, मंदिरों में जाकर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो के संबन्ध में जागरूक करेगें। अभियान चलाकर महिलाओं व लड़कियों को सुरक्षा का माहौल उपलब्ध कराएंगे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता