Monday , October 28 2024

औरैया, जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत*

*औरैया, जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत*

*रेलवे ट्रैक के पास खड़ी मिली मोटरसाइकिल व खाली शराब की बोतलें*

*औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के फफूंद बिझाई रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह राहगीरों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव पड़े होने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था।
कस्बा दिबियापुर के बिझाई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। शव पड़े होने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई , जिस पर रेलवे ट्रैक के समीप लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। क्षेत्र के लोगों एवं परिजनों ने शव की शिनाख्त जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के छोटे भाई बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढौकमीत निवासी विमल दोहरे 26 वर्ष पुत्र श्री कृष्ण दोहरे के रूप में की गई। बताया जाता है कि विमल दोहरे का किसी बात को लेकर बुधवार की शाम परिजनों से विवाद हो गया था। इसी के कारण वह घर से बगैर बताए निकल आया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। घटना स्थल के समीप ही एक साइड पर मोटर साइकिल खड़ी हुई पाई गई। वही पास में ही शराब की खाली बोतलें पड़ी थी। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने बताया कि चार भाइयों में विमल तीसरे नंबर का है, और उसकी शादी नहीं हुई है। परिजन मृतक के शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए घर ले गये। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों में करुण- क्रंदन गूंज रहा था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता