Monday , October 28 2024

जसवंतनगरः बीती रात एआरटीओ , सेल्स टैक्स अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने ओवरलोड ट्रकों पर की कार्यवाही

जसवंतनगरः बीती रात एआरटीओ , सेल्स टैक्स अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर की संयुक्त चैकिंग मे ग्राम भावलपुर के समीप बालू से भरे 4 ओवरलोड ट्रको का चालान किया है इस कार्यबाही से बालू खनन कर रहे लोगो मे हडकंप मच गया है देर रात तक सिफारिशो के बाबजूद ट्रको को पुलिस ने नही छोडा।

विवरण के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रात्रि के दौरान बालू के ओबरलोड ट्रक रोजोना गुजरते है इसपर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राणा महंत प्रताप सिंह के नेतृत्व मे पूरी टीम बस स्टेट के आगे हाइवे पर खडी हो गई तभी इटावा की ओर से लाइन लगाकर ट्रक दिखाई दिये जिनपर उपर त्रिपाल लगा हुआ था जिससे अवैध खनन की किसी को भनक नही लगे परन्तु पुलिस ने रोककर उसके त्रिपाल खुलवाकर देखे तो उनमे बालू दिखाई दी पुलिस ने चारो ट्रको को कब्जे मे लिया और मंडी पुलिस चौकी मे ले जाकर खडा करा दिया इस मामले मे एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने थाने मे ओवरलोडिंग का मामला दर्ज कराया है