इटावा *उपजिलाधिकारी ने ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए वुलडोजर चलाने की कवायत की तेज*
*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर/इटावा,6 मई। चकरनगर तहसील के ग्राम सभा नौगावांं में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की खबर पर तहसील प्रशासन हुआ अलर्ट। जमीन को चिन्हित करने के लिए भारी भरकम अधिकारी पूर्ण लाव लश्कर के साथ नौगांवा में हुए दाखिल, हुजूम देखकर अतिक्रमणकारियों के पैरों तले जमीन खिसकी।
ज्ञातव्य हो कि तहसील चकरनगर के ग्राम सभा नौगांवा में ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 889 पर किए गए अतिक्रमण की जानकारी प्रशासन को जैसे ही मिली तेजतर्रार हाकिम परगना चकरनगर ने अतिक्रमण को हटाने के लिए अच्छा खासा मूड बना कर लाव लश्कर के साथ भूमि गाटा संख्या 889 पर पहुंच गए और उन्होंने वहां का स्थलीय निरीक्षण किया। गाटा संख्या 889पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने से पूर्व आपने दल बल के साथ उपजिलाधिकारी श्री मलखान सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया |जिसमें तहसीलदार , नायव तहसीलदार, लेखपाल तथा खण्ड विकास अधिकारी के साथसहायक खण्ड विकास अधिकारी, सचिव व चकरनगर थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे|आपको बताते चले जब हमारे संवाददाता ने अतिक्रमण पर बात की तो श्री सिंह ने बताया कि सभी बिभागों से अतिक्रमण पर रिपोर्ट मांगी है तथा इसी तरह आगे की कार्यवाही भी जारी रहेगी, उन्होंने स्पष्ट लहजे में वार्निंग देते हुए उन लोगों को चेताया कि जो लोग हमारी सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किए हुए हैं बिना किसी दखलंदाजी के तत्काल कब्जा मुक्त कर दें वर्ना हमारा बुलडोजर उनके कब्जे को तहस-नहस कर उनके खिलाफ विधिक दंडात्मक कार्यवाही भी करेगा, जिसके लिए स्वयं चिन्हित ही जिम्मेदार होगा।