Saturday , November 23 2024

साउंड रनिंग ट्रैक मीट में पुरूषों के 5000 मीटर वर्ग में भारत के अविनाश साबले ने तोडा 30 साल पुराना ये रिकॉर्ड

टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाले नॉर्वे के जैकब इंजेब्रिटसेन ने 13 मिनट 02.03 सेकंड में रेस जीती. 5000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने ये रिकॉर्ड सिर्फ  13:25.65 मिनट में रेस पूरी कर बहादुर प्रसाद का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। बहादुर ने साल 1992 में यह रिकॉर्ड बनाया था।3000 मीटर स्टीपलचेज सबसे कम समय में पूरी करने का रिकर्ड अविनाश साबले के ही नाम है।

भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि हम अविनाश को 3000 और 5000 मीटर दोनों स्पर्धाओं में एशियाई खेलों में उतारने की सोच रहे हैं.

इस प्रतियोगिता में वो सातवें स्थान पर रहे थे। तीन हजार मीटर स्टीपल चेज का रिकॉर्ड इससे पहले भी उनके ही नाम था। साबले ने मार्च 2021 में फेडरेशन कप में 8: 20. 20 मिनट में दौड़ पूरी कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले अविनाश सेना के जवान हैं। 27 साल के इस एथलीट ने बहादुर प्रसाद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1992 में बर्मिंघम में आयोजित प्रतियोगिता में 13:29.70 मिनट में दौड़ पूरी की थी।