*सांसद ने तीन दर्जन अग्निपीड़ित कृषकों को बांटी चैक*
● भरथना तहसील समाधान दिवस में भाजपा सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया ने बाँटी सहायता चेकें
भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र में बीते दिनों अग्निकाण्ड की घटनाओं के चलते खेतों में पकी खडी गेहूं की फसल जलकर नष्ट होने से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए क्षेत्रीय सांसद ने करीब तीन दर्जन अग्निपीडितों को शासन से मिलने वाली सहायता धनराशि की चैकें प्रदान कीं है।
भरथना तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्रीय सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया ने बीते दिनों अग्निकाण्ड की चपेट में आने से पकी खडी गेहूं की फसल जलने से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत अग्निपीडित 32 कृषकों को सहायता धनराशि की चैकें प्रदान की गईं। प्रो०रामशंकर कठेरिया ने उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी, तहसीलदार प्रभात राय व मण्डी सचिव अनिल कुमार के सहयोग से अग्निपीडित संजेश कुमार, चन्दन कुमार,धर्मेन्द्र कुमार पुत्रगण मुलायम सिंह व सरोजवती पत्नी मुलायम सिंह व रामनरेश,रामवीर पुत्रगण रामबाबू व रामवीर सिंह पुत्र बैजनाथ व रघुवीर सिंह पुत्र रामलखन निवासी बाहरपुर व मुन्नी देवी पत्नी सुरेश प्रकाश व रामप्रकाश पुत्र सरजू प्रसाद व काले खां पुत्र रोशन लाल निवासी गिरधारीपुरा व सुग्रीव ओझा पुत्र रामलखन ओझा व शिवकान्त ओझा, रजनीकान्त,प्रमोद कुमार पुत्रगण सुग्रीव ओझा निवासी बृजराज नगर व मिसिल सिंह यादव, अवधेश कुमार पुत्रगण नाथूराम यादव निवासी नगला अती व राम सिंह पुत्र बालेश्वर दयाल निवासी नौधना सहित 32 कृषकों को शासन से मिलने वाली सहायता राशि की चैकें प्रदान की गई हैं। अनुपस्थित रहे शेष अग्निपीडितों को विभागीय कर्मचारियों द्वारा चैकें प्रदान की जायेगीं। इस प्रकार तहसील क्षेत्र अन्तर्गत कुल 47 अग्निपीडितों को सहायता धनराशि की चैकें प्रदान की जानी हैं। वहीं सांसद प्रो० कठेरिया ने तहसील समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्यायें भी सुनकर समय रहते उनके निस्तारण के निर्देश दिए है। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा,प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल, सभासद हरिओम दुबे,ईशू तिवारी,राजेश तिवारी सहित अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।