राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज रविवार को नागपुर में नए आईआईएम परिसर का उद्घाटन किया आईआईएम, नागपुर की स्थापना साल 2015 में की गई थी।
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) का नागपुर अध्याय न केवल अकादमिक प्रशिक्षण मैदान का एक उत्कृष्ट केंद्र होना चाहिए, बल्कि यह परिसर में छात्रों के लिए जीवन मोल्डिंग अनुभव का मध्य बिंदु भी होना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि आईआईएम नागपुर में पारिस्थितिकी तंत्र छात्रों में नौकरी तलाशने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बनने की मानसिकता को बढ़ावा देगा।”
इधर राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, आज राष्ट्रपति दहेगांव मौजा, एमआईएचए, नागपुर में IIM नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। साथ ही बयान में कहा गया है।
यह संस्थान छात्रों को ऐसी मानसिकता देगा, जिससे वे नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धमेंद्र प्रधान के अलावा महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत व सुभाष देसाई भी मौजूद रहे।