*दुर्घटना के 22 दिन बाद भी घायल को नहीं देखा*
● बाइक दौड़ाकर नवयुवक को किया था गम्भीर घायल,
● परिजनों ने लाखों खर्च कर बचाई नवयुवक की जान,
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम नगला नगरु के अजय कुमार पुत्र कप्तान सिंह ने भरथना कोतवाली सहित कस्बा पुलिस चौकी को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया है कि विगत माह की 19 अप्रैल को उसका नवयुवक पुत्र राजा 16 बर्ष अपने किसी निजी कार्य से भरथना-ऊसराहार मार्ग स्थिर मोहल्ला श्रेष्ठ नगर के शिव मैरिज होम के पास गया हुआ था। पुत्र राजा उक्त मार्ग स्थित रात्रि करीब साढ़े 8 बजे सड़क किनारे खड़े होकर किसी से बात कर रहा था,इसी बीच एक नामजद नम्बर बाली बाइक पर सबार एक व्यक्ति ने अपनी बाइक तेज रफ्तार दौड़ाते हुए सड़क किनारे खड़े उड़के पुत्र राजा को जोरदार टक्कर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर मय बाइक के चालक भाग जाने में सफल हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन अपने पुत्र राजा को इलाज हेतु तत्काल एक निजी चिकित्सालय लेकर भागे जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर घायल राजा को सैफई के पीजीआई रैफर कर दिया,इलाज में सुधार नहीं होने पर राजा को लखनऊ भर्ती कराया गया जहाँ लाखों रुपये खर्च कर परिजनों ने राजा की बमुश्किल जान बचाई है।
गम्भीर घायल राजा के दुखी पिता अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि उक्त घटना को अंजाम देने बाले बाइक सबार व नामजद नम्बर बाली बाइक स्वामी ने घटना के 22 दिन गुजर जाने तक घायल को पलट कर तक नही देखा है।
प्रार्थना पत्र में पीड़ित पिता अजय कुमार ने दुर्घटना में सामिल नामजद नम्बर बाली बाइक व उसके चालक सहित बाइक स्वामी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कराये जाने की गुहार लगाई है।