Monday , October 28 2024

इटावा *तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने चकरोड से हटवाया अवैध कब्जा*

इटावा *तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने चकरोड से हटवाया अवैध कब्जा*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*

चकरनगर/इटावा। आज बुधवार तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी को सूचना मिली कि ग्राम व मौजा बरौली में एक आढ़त है जिसके उत्तर की तरफ एक सरकारी चकरोड है। जिस पर कुछ दबंगो ने पिछले 20 वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी राजस्व टीम व पुलिस बल को साथ लेकर ग्राम व मौजा बरौली, में पहुँच गयी और राजस्व अभिलेखों के अनुसार गाटा संख्या 541 रकवा 0.0730 है0 जोकि सरकारी चकरोड के नाम दर्ज है, चकरोड की पैमाइश शुरू करवा दी मौके पर पाया कि सरकारी चकरोड पर ग्राम के प्रदीप अवस्थी ने अवैध रूप से कब्जा कर अपने खेत मे मिला ली है और फसल वो लेता था। सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा होते देख तहसीलदार का पारा चढ़ गया और तहसीलदार ने तत्काल सरकारी चकरोड को अवैध कब्जेदारों से मुक्त करा दिया तथा मौके पर ही ग्राम प्रधान को बुलाकर सरकारी चकरोड पर मिट्टी, खड़ंजा डलवाने के स्पष्ट निर्देश दे दिए। तहसीलदार का उग्र रूप देखकर अवैध कब्जेदारो में हड़कंप मच गया और वह मौके पर नही आये।

तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बिल्कुल वर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगे भी इसी तरह सरकारी भूमि का सत्यापन कराया जायेगा।