Monday , October 28 2024

इटावा, के0के0 कॉलेज में विश्वविद्यालयी परीक्षा कल से, सभी तैयारियां पूर्ण

इटावा, के0के0 कॉलेज में विश्वविद्यालयी परीक्षा कल से, सभी तैयारियां पूर्ण

के0के0कॉलेज इटावा में कल दिनांक 12/05/22से विश्वविद्यालयी परीक्षा आरम्भ होने जा रही है ।महाविद्यालय में जनपद के पांच अन्य महाविद्यालयों का भी परीक्षा केंद्र है।इसके साथ ही के0के0कॉलेज नोडल केंद्र भी है,कल सुबह की पाली में 8:30 बजे से 11:30 में
बीए द्वितीय वर्ष की शारीरिक शिक्षा एवं भूगोल ,बीकॉम द्वितीय कंपनी लॉ एवम शाम तीन बजे से 6 बजे के मध्य बीए तृतीय वर्ष गृह विज्ञान, बीएससी तृतीय वर्ष शारीरिक शिक्षा,बीकॉम तृतीय वर्ष कॉपरेटिव एकाउंटिंग के परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0महेन्द्र सिंह ने परीक्षा कंट्रोल रूम में परीक्षा प्रभारी डॉ0उदय वीर सिंह, नोडल प्रभारी डॉ0शिवराज सिंह यादव,डॉ0ओमकुमारी,लेफ्टीनेंट डॉ0सुनील सिंह सेंगर,डॉ0सनोज यादव,डॉ0सुजीत कुमार,डॉ0सुशील,डॉ0सुचित्रा वर्मा,डॉ0मनोज गुप्ता,डॉ0रमाशंकर यादव के सहित वरिष्ठ शिक्षकों के साथ परीक्षा की तैयारी बैठक करने के उपरांत बताया कि के0के0कॉलेज विश्वविद्यालय की मंशा के अनुरूप नकल विहीन,सुचितापूर्ण परीक्षाएं कराने को संकल्पित है । कालेज में परीक्षार्थियों को गेट न0 2 से उड़नदस्ता की सघन चैकिंग के उपरांत ही प्रवेश करने दिया जावेगा।कालेज के सभी कमरों को पहले से ही सीसी युक्त कर दिया गया है।जिसकी मानीटरिंग लाइव विश्विद्यालय के साथ साथ कालेज प्रशाशन भी मेरे सुपरविजन में करेगा।
परीक्षार्थियों के साथ साथ परीक्षा रूम में
निरीक्षकों को भी मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है।परीक्षा में गड़बड़ी करने वालो को किसी भी कीमत में बख्शा नही जावेगा। परीक्षाओं सफल संचालन के लिए
परीक्षा केंद्र से निरीक्षको की व ग़ैरशिक्षक कर्मचारियों की ड्यूटी आवंटित समयानुसार कर दी गई है। सभी लोगो का समय से अपनी अपनी ड्यूटी अनुसार महाविद्यालय आना अनिवार्य है