*औरैया, अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान*
*०एक्सिस स्कूल के विद्यार्थियों ने फफूँद स्वास्थ केंद्र जाकर डॉक्टर और स्टाफ को किया सम्मानित।*
*फफूँद,औरैया।* गुरुवार को अंतराष्ट्रीय उपचारिका (नर्स) दिवस के अवसर पर नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था एक्सिस पब्लिक स्कूल के बच्चों और शिक्षिकों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सकों , नर्स आदि का तिलक लगाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया।डॉक्टरों,नर्सों,अन्य स्वास्थ कर्मियों का उनके चिकित्सा के क्षेत्र में असीम योगदान और सम्मान प्रकट करने के संदर्भ में उनका सम्मान किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. के. दुबे ने बताया कि अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगल जिन्हें लेडी ऑफ द लैंप भी कहा जाता हैं उनकी जयंती के उपलक्ष्य में नर्स डे मनाया जाता हैं।वर्तमान में हाल ही में कोरोना काल मे देश के सभी नर्स, चिकित्सकों ने रात दिन मरीजो की सेवा करके कोरोना पीड़ितों को नया जीवन प्रदान किया । इनके अटूट योगदान एवं दिन रात सेवा की भावना की सराहना करते हुए हमारे प्रधानमंत्री जी ने इन्हें कोरोना वॉरियर्स की संज्ञा दी । इस संकट की घड़ी में जीवन की परवाह न करते हुये दिन रात सेवा में लगी रहने वाली सभी नर्स , स्वास्थ कर्मियों को एक्सिस पब्लिक स्कूल विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं व धन्यवाद दिया गया।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता