*औरैया, झोलाछाप बेख़ौफ होकर धड़ल्ले से मरीजो को भर्ती कर चढ़ा रहे है बोतले*
*०मेडिकल स्टोर संचालक कबाड़ की तरह चारपाई औऱ तख्त पर लिटाये है बीमार मरीजों को।*
*०भीषण गर्मी में मरीज हो रहे बेहाल,मरीजो के लिए नही है कोई सुबिधा झोलाछाप डॉक्टर के यहाँ।*
*०मेडिकल स्टोर की दुकान पड़ी है खाली,इलाज के लिए छुपा कर रखते है दवाइयां।*
*०स्वास्थ विभाग जानकर भी बना अनजान मैंन रोड़ पर होता है मरीजो की जान से खिलवाड़।*
*फफूँद,औरैया।* भीषण गर्मी के कारण नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रो में मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है,प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजो की संख्या बढ़ गई है,झोलाछापों के यहां भी मरीजो को भर्ती कर उनका इलाज कर जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है,घरेलू चारपाई और तख्तों पर मरीजो को गंन्दगी वाली जगह पर रखा जा रहा है।रोड़ के सामने चल रहा अवैध अस्पताल स्वास्थ विभाग को नजर नही आता। नगर के मोहल्ला बाबा का पूर्वा में पाता बाईपास पर रोड़ पर एक बिल्डिंग में एक झोलाछाप मरीजो को भर्ती कर बेख़ौफ़ होकर धड़ल्ले से इलाज कर रहा है,भीषण गर्मी में उल्टी दस्त पेट दर्द तथा बुखार के गम्भीर मरीजो का भी यह झोलाछाप इलाज करते देखा जा सकता है,मरीजो को तख्तों औऱ घरेलू चारपाई पर गंन्दगी वाली जगह पर लिटाये हुए भीषण गर्मी में भी मरीजो के लिए हवा का पर्याप्त इंन्तजाम नही है।संतोष मेडिकल स्टोर के नाम से मैन बाईपास रोड़ पर यह झोलाछाप एक बोर्ड लगाए हुए है दिखावे के लिए एक दुकान है जिसमे फर्नीचर लगा है लेकिन दवाइयां नही है लेकिन मेडिकल स्टोर का संचालक जो झोलाछाप डॉक्टर बना हुआ है दवाइयां छुपा कर रखता है भर्ती मरीजों का भी अपने पास रखी दवाईयों से करता है,इलाज दिखाने आने वाले मरीजो को भी दवाएं देता है इंजेक्शन भी लगाता है।कई वर्षों से झोलाछाप अस्पताल चला रहा है जो पाता बाईपास पर रोड़ के किनारे है लेकिन स्वास्थ विभाग की अभी तक नजर नही पड़ी।विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है जिससे कभी भी मरीजो की जान से खिलवाड़ हो सकता है। दिबियापुर सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर बी पी शाक्य ने कहा कि वह जाकर देखेगे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता