Tuesday , October 29 2024

खूबसूरत और दमकती हुई त्वचा के लिए आप भी लगाएं घर में बना ये फेसपैक

खूबसूरत और दमकती हुई स्‍किन पाना उतना भी कठिन नहीं है, जितना कि आपको लगता है। जब स्‍किन फटने लगे और चेहरे का ग्‍लो गायब होने लगे, तो आप आंख मूंदकर नेचुरल चीजों पर भरोसा कर सकती हैं।

मार्केट में ऐसे तमाम फेस सीरम और मॉइस्‍चराइजर उपलब्‍ध हैं, जो मौसम के हिसाब से बनाए और बेचे जाते हैं। लेकिन यह हर किसी की स्‍किन पर काम करें यह जरूरी नहीं।

आवश्यक सामग्री-

करौंदा (cranberry)- 4
जैतून तेल- 1 छोटा चम्मच
शहद- 1 बड़ा चम्मच

फेसपैक बनाने व लगाने की विधि-

1. सबसे पहले सभी चीजों को मिक्सी में पीस लें। 2. अब चेहरे को फेसवॉश से धोकर साफ करें।
3. तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते लगाएं।
4.15 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
5. बाद में ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें।

करौंदा के फायदा

. करौंदा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल व एंटी-एजिंग गुण त्वचा को पोषित करते हैं।
. डेड स्किन सेल्स साफ होने में मदद मिलेगी।
. दाग, धब्बे, झाइयां, झुर्रियां दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, ग्लोइंग और जवां नजर आएगा।
. सनटैन की परेशानी दूर होकर चेहरे पर गुलाबी निखार आएगा।