Monday , October 28 2024

निवाड़ी कलां इटावा* अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की कार में मारी टक्कर तीन की मौत*

*ट्रक ने कार में मारी टक्कर तीन की मौत*

*निवाड़ी कलां इटावा*
*बड़े भाई के अंतिम संस्कार के लिए इटावा से शाजापुर जा रहा था परिवार*

जिला इटावा के ग्राम बंसिया पुर से शाजापुर बड़े भाई के अंतिम संस्कार के लिए कार से जा रहे परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी ट्रक इतनी तेजी से था कि कार कई बार पलटी खाकर सड़क के नीचे जा गिरी हादसे में कार में बैठी दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई वही दो लोग घायल होकर हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला हादसा घाटीगांव थाना क्षेत्र में हुआ फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है


उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के बंसिया पुर में रहने वाले प्रेम सिंह राजावत के बड़े भाई होम सिंह राजावत का शाजापुर में निर्धन हो गया था होम सिंह दरोगा थे उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने प्रेम सिंह उनकी पत्नी मिथिलेश बेटी रूबी चालक संदीप चचेरा भाई देवेंद्र सिंह राजावत समेत परिवार के साथ विनोद सिंह चौहान की कार से एक्सेंट कार नंबर Up 79P1666 से शाजापुर जा रहे थे घाटीगांव क्षेत्र में कार के सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि विनोद सिंह चौहान की कार एक्सेंट कई बार पलटी खाते हुए पलट गई जिसमें प्रेम सिंह की पत्नी मिथलेश राजावत 50 वर्ष बेटी रूबी भदोरिया 30 वर्ष आओ चचेरे भाई देवेंद्र सिंह राजावत 35 वर्ष मौत हो गई है वही प्रेम सिंह और चालक संदीप सिंह घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों पीएम के लिए भिजवाया
विजय सिंह कुशवाह कहना है कि परिवार के कुछ लोग शाजापुर के लिए बस से निकल गए थे भाई प्रेम सिंह उनकी पत्नी मिथलेश बेटी रूबी चचेरा भाई देवेंद्र कार से पीछे जा रहे थे घाटीगांव थाने की एसआई मोहब्बत अनवर शाह का कहना है कि घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया था मौके पर एक की मौत हो गई थी दूसरे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया
तीसरी घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
मासूम बिटिया हुई अनाथ
ज्ञात हो कि मृत्यु देवेंद्र सिंह राजावत के सिर से अपने पिता का छाया बचपन में ही उठ गया था उनकी तीन मासूम पुत्रियों तनुष्का 13 वर्ष अदिति 10 वर्ष अपिता तीनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है