Tuesday , October 29 2024

भारत में होगा एक दिन का राष्ट्रीय शोक, इस देश के राष्ट्रपति के निधन की वजह से लिया ये फैसला

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान का निधन हो गया है।भारत ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस मौके पर देश भर में सरकारी इमारतों पर तिरंगा आधा झुका है.

 राष्ट्रपति जायद अल नहयान 73 साल के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। सरकार की ओर से जायद अल नहयान के निधन पर 40 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को एक महान राजनेता और दूरदर्शी बताया, जिनके कार्यकाल में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रिश्ते समृद्ध हुए. इसके अलावा देश के सभी निजी और सरकारी सेक्टर्स में तीन दिनों के लिए अवकाश रहेगा। दुबई मीडिया ऑफिस की ओर से राष्ट्रीय शोक के ऐलान की जानकारी दी गई है।