इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने साँईं विहार कालोनी का किया निरीक्षण
* पक्का बाग साँईं विहार कालोनी के लोगों ने जल भराव की शरद बाजपेयी से की थी शिकायत ।
* वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पम्प के माध्यम से निकलवाया पानी, शेष पानी टेंकरों से निकलवाने को कहा।
इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी से पक्का बाग साँईं विहार कालोनी की जनता ने खाली प्लाटो में जल भराव की शिकायत की थी। शरद बाजपेयी ने साँईं विहार कालोनी जाकर जल भराव का निरीक्षण किया और तत्काल पानी निकालने के लिए पम्प लगाकर पानी निकलवाया ।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि इस क्षेत्र में नालियों के न होने से पानी प्लाटो में जाता था जिससे वहाँ बने मकानों को नुकसान हो सकता है लेकिन अब वहाँ नाले का निर्माण हो गया है और पानी अब उसी में जा रहा है, मैंने पम्प के माध्यम से पानी निकलवाया है और शेष पानी को टेंकरों के द्वारा निकलवाने के लिए कहा है अब पानी निकलने के बाद जल भराव की समस्या से निजात मिल जाएगी और क्षेत्रवासियों को सुविधा हो जाएगी।
इस अवसर पर सफाई नायक दिनेश, रामनरेश त्रिपाठी, प्रवीण कुमार सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।