Monday , October 28 2024

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम कोकावली में जल निकासी हेतु बनाए जा रहे नाले में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम कोकावली में जल निकासी हेतु बनाए जा रहे नाले में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को इसकी जांच कराकर इसे रोके जाने की माग की है
जिलाधिकारी श्रुति सिंह को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान नीलम राजपूत तथा ग्रामीण कुलदीप सिंह ,जितेंद्र कुमार ,अखिलेश सिंह ,राजेश कुमार, ओम प्रकाश, केके शर्मा , आदि लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव में जलनिकासी हेतु नवीन नाले का निर्माण किया जा रहा है जो लोक निमार्ण विभाग की सड़क से ऊंचाई पर बनाया जा रहा है जिससे बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भरा रहेगा तथा नाला बनने का कोई औचित्य नहीं रहेगा उन्होंने यह भी आरोप लगाया नाले की चौड़ाई पानी के हिसाब से कई गुना चौड़ा बनाया जा रहा है तथा घटिया ईट तथा जमुना की बालू का प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने मौके पर जांच कराकर नाले को तत्काल रोके जाने की मांग की है जिला अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी जसवंतनगर मन्नू लाल को जांच के आदेश दिए समाधान कराकर उन्हें अवगत कराने को कहा है