Monday , October 28 2024

औरैया माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर में शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

औरैया,सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी सम्मान सहित विदाई

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर में शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

औरैया। सदर विकासखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलजार अनवर के साथ विकासखंड ने इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए अन्य अध्यापकों को सम्मानित कर उन्हें भव्य विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी संरक्षक अच्युत मिश्रा ने की। वहीं मंच संचालन सहायक अध्यापक नरेंद्र दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रतीक चिह्न एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष नवीन चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष ब्लॉक में सेवानिवृत्त हुए 9 शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन हुआ है। इस दौरान जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। नौकरी में आने वाले लोगों को एक दिन सेवानिवृति का सामना करना ही पड़ता है। वह इनकी कमी को कभी भुला नहीं पाएंगे। किसी भी सरकारी सेवक का सरकारी सेवा में अपने कार्यकाल में विभागीय नियमों का अनुपालन करते हुये अपनी छवि को बेदाग रख सेवानिवृत हो जाना बड़े ही सौभाग्य की बात है। वह उनके भावी जीवन की मंगलकामना करते हैं। इस मौके पर सेवानिवृत्त हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर से गुलवार अनवर, प्राथमिक विद्यालय सेंगनपुर से नूर मोहम्मद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पढ़ींन से अवध बिहारी शर्मा, पैगम्बरपुर से तहसीन अली, सहबदिया से सलीम खां, बमुरीपुर स्कूल से रामाबेटी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसवंतपुर से रामनरेश, इक़बालपुर विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए परमात्मा शरण को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीओम चतुर्वेदी, रामजीवन, सगीर खां, दिनेश कुमार, सत्यम दुबे, अम्बरीश बाजपेयी, सुभाष रंजन दुबे, राघव मिश्रा,ओम नारायण पाल, कुलदीप चतुर्वेदी के अतिरिक्त ग्राम प्रधान श्याम सिंह व एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया