Saturday , November 23 2024

जसवंत नगर , ब्लॉक सभागार में पहली बार आयोजित हुआ ब्लॉक दिवस*

*ब्लॉक सभागार में पहली बार आयोजित हुआ ब्लॉक दिवस*

जसवंतनगर। विकासखंड सभागार में पहली बार आयोजित हुए ब्लॉक दिवस में चार शिकायतें आईं जिनमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शासन के निर्देशानुसार तहसील दिवस की तर्ज पर ब्लॉक दिवस का आयोजन पहली बार हुआ तो ब्लॉक से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। पहले से ग्राम पंचायतों में इसको लेकर सही प्रचार-प्रसार ना होने के कारण पहली बार आयोजित होने वाले इस ब्लॉक दिवस में गिने चुने फरियादी पहुंचे थे। कुल 4 शिकायतें दर्ज कराई गईं जिनमें एक का मौके पर ही समाधान हुआ। फरियादी ने सरकार के इस कदम की सराहना की है।
खंड विकास अधिकारी एम एल यादव के मुताबिक जनता की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निस्तारण करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस ब्लॉक दिवस में आवास, पेंशन, शौचालय व स्वच्छता आदि सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों को निस्तारित करना था किंतु शिकायतें कम दर्ज हुई हैं। प्राप्त 4 शिकायतों में एक जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित थी जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। श्री यादव ने कहा कि महीने के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले ब्लॉक दिवस का बेहतर प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिकाधिक फरियादी ब्लॉक दिवस में पहुंचे और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।
इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण उमाकांत यादव, एडीओ कृषि आदेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी दधिराम, पंकज कुमार पाल, राम कुमार गुप्ता, अजय यादव, पंकज यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी आरती यादव, सपना यादव, पिंकी यादव, अभिषेक यादव, नीरज यादव, वसुंधरा शर्मा, दीपक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र सिंह, प्रतिभा, लेखाकार विजय कुमार पोरवाल, बाल विकास परियोजना ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शशांक त्रिपाठी, रोजगार सेवक बलरई अखिलेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।