Monday , October 28 2024

भर्थना,परिषद की नवीन कार्यकरणी के दायित्व ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न,

*समाजसेवा के करना ही भाविप का मुख्य उद्देश्य*

● परिषद की नवीन कार्यकरणी के दायित्व ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न,

भरथना,इटावा। भारतीय संस्कृति के सम्मान और समाजसेवा करना ही भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य है। संस्कारवान विचारधारा से जुडे पदाधिकारियों की परिषद में सहभागिता होने के परिणाम स्वरूप आज भारत विकास परिषद समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के रूप में सुविख्यात है।
उक्त बात भारत विकास परिषद ब्रहमावर्त प्रान्त स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना के तत्वाधान में रविवार की रात्रि माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष ब्रहमावर्त प्रान्त अशोक त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि परिषद सम्पर्क,सहयोग, संस्कार,सेवा,समर्पण के भाव के साथ कार्य करती है। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,प्रान्तीय संरक्षक विवेक कुलश्रेष्ठ ने भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा परिषद के पदाधिकारियों ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। तदुपरान्त आगन्तुक अतिथियों ने वर्ष 2022-23 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा० राजेश नारायण दुबे,सचिव रामप्रकाश पाल,वित्त सचिव देवेन्द्र पोरवाल, महिला संयोजिका मिथलेश शुक्ला व परिषद के दो नये सदस्यों ब्रहमानन्द गुप्ता,देवराज माधवानी को परिषद के दायित्वों की शपथ दिलायी तथा उनका बैज अलंकरण कर स्वागत किया। इस मौके पर आरसी शुक्ला,अंकुर पुरवार, अनिल श्रीवास्तव,वीरेन्द्र सिंह चौहान,सुभाष श्रीवास्तव,जया वर्मा, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय,डा० संकल्प दुबे,महेश सिंह कुशवाह,आनन्द प्रकाश कौशल,प्रभाकर गुप्ता, सुभाष दुबे,ओपी दीक्षित,दिवाकान्त शुक्ला, ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव, संजय माधवानी, शिवाकान्त शुक्ला,अंशू वर्मा,निशान्त पोरवाल, नीलू पाण्डेय,शेखर राठौर, देवेन्द्र सिंह चौहान, सुशान्त उपाध्याय,भानु वर्मा,नेक्से पोरवाल,पुनीत पाण्डेय,रूद्रपाल सिंह भदौरिया,रमाकान्त गुप्ता के अलावा बीना श्रीवास्तव,माधुरी श्रीवास्तव,अनु पाठक, निशी पाण्डेय आदि महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सीके शुक्ला ने किया।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट